देशहित में सकारात्मक कार्य करने वाले सभी देशभक्त हैं- आरजेएस पीबीएच वेबिनार - December 8, 2024

 






प्रेस विज्ञप्ति 8/12/2024

देशहित में सकारात्मक कार्य करने वाले सभी देशभक्त हैं- आरजेएस पीबीएच वेबिनार 

आरजेएस के झंडा दिवस व विजय दिवस कार्यक्रम में शबनम फाजिल खान के अब्बाजान को आरजेसियंस  ने दी श्रद्धांजलि.

गीता जयंती पर 11 दिसंबर को मुनि स्कूल के सहयोग से होगा आरजेएस वेबिनार 

15 दिसंबर को होगा ट्रू आरजेसियंस -राइजिंग आरजेसियंस- स्मार्ट आरजेसियंस सम्मेलन 

नई दिल्ली । राम-जानकी संस्थान पाॅजिटिव ब्राॅडकास्टिंग हाउस (आरजेएस पीबीएच)- आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया के संयुक्त तत्वावधान में 292 वीं वेबीनार का आयोजन मौ.फाजिल खान की स्मृति में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये 8 दिसंबर 2024 को संस्थापक उदय कुमार मन्ना के संयोजन व संचालन में आयोजित किया गया. 
कार्यक्रम के सह-आयोजक 
मानवाधिकार कार्यकर्ता शबनम फाजिल खान ने अपने पिताजी मोहम्मद फाजिल खान  के बारे में 
प्रेरक संस्मरण सुनाए।
उन्होंने कहा कि उनके श्रद्धेय पिताजी परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद के साथी सैनिक रहे थे। देशभक्ति और जन सेवा में उनका पूरा विश्वास था। मुझे गर्व है कि मैं फौजी की बेटी हूं।फौजी देश के लिए सोचता है,देश ने उसके लिए क्या किया ये नहीं सोचता।
मै आज भी दिवंगत पिता जी की मजार पर उनका आशीर्वाद लेने नियमित जाती हूं।
वीर चक्र प्राप्त कर्नल टीपी त्यागी ,बीएसएफ के पूर्व एडीजी संजीव कृष्णन सूद, 
आकाशवाणी के पूर्व निदेशक व कार्यक्रम प्रमुख एम एस रावत ,वेटेरन इंडिया के संस्थापक डा.विनय कुमार मिश्रा ने अपने विचार प्रकट किये।  वक्ताओं ने कहा कि विजय दिवस 16‌दिसंबर को बांग्ला देश पर 1971 की विजय पर मनाया जाता है. सात दिसम्बर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है. झंडा दिवस का मकसद सैनिक परिवार की मदद करना है. विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष  वीर चक्र प्राप्त कर्नल त्यागी ने आपसी अभिवादन में जयहिंद का प्रयोग करने का आह्वान किया और कहा कि सीमा पर गोली का जवाब गोली ही होता है। 
मुख्य वक्ता डा. बिनय कुमार मिश्रा संस्थापक वेटरन्स इंडिया ने कहा कि 
आरजेएस पीबीएच के कार्यक्रमों से देश में सकारात्मक ऊर्जा का अविरल प्रवाह होता रहता है। वेटरन्स इंडिया 16 दिसंबर के उपलक्ष्य में सैनिकों का भव्य कार्यक्रम करता है। सैनिकों के सम्मान से युवाओं को प्रेरणा मिलती है।
मुख्य अतिथि संजीव कृष्णन सूद बीएसएफ के पूर्व डीजी ने बताया कि भारत विभिन्नता में एकता की मिसाल है और यही हमारी ताकत भी है।  सकारात्मक कार्य करने वाले सभी देशभक्त हैं। सेना में जवानों का पूरा ख्याल रखा जाता है. उनको इमोशनल सपोर्ट तथा मानसिक समस्या से निजात दिलाने के लिये काउंसिलिंग की जाती है. आज सेना में भर्ती को लेकर यूवाओ को और अधिक आकर्षित करने की जरूरत है।
ऑल इंडिया रेडियो के पूर्व निदेशक व कार्यक्रम प्रमुख मनोहर सिंह रावत ने बताया कि आकाशवाणी साप्ताहिक कार्यक्रम "संदेश टू सोल्जर्स"  का प्रसारण सैनिकों के लिये करता है. विविध भारती सैनिकों के लिये शाम सात बजे जयमाला कार्यक्रम पेश करता है.इसमें सैनिक भाई अपनी फरमाईश के गीत सुन सकते हैं.आरजेएस ऑब्जर्वर दीप माथुर ने 15 जनवरी को प्रवासी भारत उत्सव 2025 को सहयोग व समर्थन करने की अपील की। आनेवाले दिनों में सकारात्मक विषयों पर पूरे विश्व में आरजेएस पीबीएच का आंदोलन विश्व शांति के लिए आवश्यक कदम है।
कार्यक्रम के सह- आयोजक शबनम खान ने मानवाधिकार दिवस 10 दिसंबर पर प्रकाश डाला और  धन्यवाद ज्ञापित किया.श्री उदय मन्ना ने बताया कि मुनि इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन सेवानिवृत्त सैनिक डा अशोक कुमार ठाकुर के सहयोग से ग्यारह दिसंबर को सायं 6 बजे गीता जयंती पर मानवीय मूल्यों में परिवार की भूमिका विषय पर आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित करेगा। उन्होंने टेक्नीकल टीम और सभी प्रतिभागियों का सैनिकों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में जुड़ने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में सुरजीत सिंह दीदेवार, ओमप्रकाश झुनझुनवाला, स्वीटी पॉल, सुदीप साहू, गिरी, मयंक,नरेंद्र सिंह, सोनू कुमार, बिन्दा मन्ना,आशीष रंजन ,इशहाक खान और आकांक्षा आदि शामिल हुए।

आकांक्षा 
हेड क्रिएटिव टीम 
8368626368

Post a Comment

[blogger][facebook][disqus][spotim]

Author Name

RJS-PBH

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.