प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर आरजेएस पीबीएच कार्यक्रम अध्यात्म से आनंद की ओर पटना में आयोजित - November 18, 2024

 





प्रेस विज्ञप्ति 19/11/2024

प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर आरजेएस पीबीएच कार्यक्रम अध्यात्म से आनंद की ओर पटना में आयोजित.

प्रभारी आरजेएस युवा टोली,पटना के दम्पति 
को संस्थापक दम्पति ने प्रशंसा प्रमाण -पत्र प्रदान किया 

पटना। राम-जानकी संस्थान पाॅजिटिव ब्राॅडकास्टिंग हाउस (आरजेएस पीबीएच) और आरजेएस पॉजिटिव मीडिया के संयुक्त तत्वावधान में पटना बिहार में 18 नवंबर प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर अध्यात्म से आनंद की ओर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर आरजेएस पीबीएच के संस्थापक दम्पति उदय कुमार मन्ना और श्रीमती बिन्दा मन्ना ने आरजेएस युवा टोली  आरजेएस युवा टोली पटना के प्रभारी दम्पति साधक ओमप्रकाश और श्रीमती कौशल्या देवी को सकारात्मक भारत-उदय वैश्विक आंदोलन में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशंसा प्रमाण- पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस का संदेश पतंजलि के बिहार व झारखंड प्रमुख डा.अजित कुमार, डा.भगवान मिश्रा और स्वामी कौशल ने दिया।
कार्यक्रम का आरंभ अध्यात्मिक शांति के लिए हवन-यज्ञ और तुलसी पूजा गायत्री मंत्र से हुआ।
तत्पश्चात दिल्ली से पटना पहुंचे आरजेएस पीबीएच संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने सकारात्मक आंदोलन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए आगामी  15 जनवरी और 19 जनवरी,2025 को प्रवासी भारतीय और देसीय प्रवासी भारतीय सम्मान समारोह आयोजित करने की घोषणा की। 
साधक ओमप्रकाश ने अध्यात्म से आनंद की ओर विषय पर संबोधित करते हुए कहा कि अध्यात्म हमें सकारात्मक जीवन जीने की प्रेरणा देता है। भगवान विष्णु और नारद के सकारात्मक कार्यों का उन्होंने सोदाहरण उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि दिव्य आत्मा का आभास कैसे होता है? युवा टोली के सदस्य वैभव भारद्वाज के प्रश्न कि आधुनिक युग में बेटी के विवाह के लिए हम तमाम मानकों में सम्बंध को मापते हैं और  विभिन्न माध्यमों से संबंधियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बावजूद विवाह के उपरांत विवाह सफल नहीं हो रहा हैं, इसमें अध्यात्म हमारी मदद कैसा कर सकता हैं ?

बिहार और झारखंड के पतंजलि प्रमुख  डा. अजित कुमार ने प्राकृतिक उपचार, ध्यान तकनीकों और स्वास्थ्य को बनाए रखने में विभिन्न अंगों की भूमिका के महत्व को बताया। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि 
पतंजलि वेलनेस सेंटर की टीम विभिन्न जिलों में वेलनेस सेंटर के माध्यम से प्राकृतिक चिकित्सा मुहैया करा रही है।  RJS टीम अपने प्रसारणों के माध्यम से प्राकृतिक उपचार और आयुर्वेदिक प्रथाओं को और बढ़ावा देगी। वेलनेस सेंटर टीम कब्ज जैसी आम बीमारियों के लिए प्राकृतिक उपचार पेश करती है ।
• आरजेएस टीम सुबह की दिनचर्या और उचित नींद की आदतों के लाभों के बारे में जागरूकता पैदा करेगी।
 पतंजलि टीम जैविक खाद्य उत्पादों को विकसित और बढ़ावा देगी।आरजेएस टीम युवाओं को प्रकृति और पारंपरिक प्रथाओं से जुड़ने के महत्व के बारे में शिक्षित करेगी। इस अवसर पर लेखक अर्जुन प्रसाद और पत्रकार अनिकेत सिन्हा तथा सपना ने भी अपने विचार व्यक्त किए। 

आकांक्षा 
हेड क्रिएटिव टीम 
आरजेएस पीबीएच 
8368626368

Post a Comment

[blogger][facebook][disqus][spotim]

Author Name

RJS-PBH

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.