आरजेएस पीबीएच दो दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाएगा

 









प्रेस विज्ञप्ति 26/10/2024


आरजेएस पीबीएच का प्रवासी भारतीय दिवस 15 व 19 जनवरी2025 को मनाया जाएगा 

नई दिल्ली। जनवरी 2025 के अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम हमारे लिए  सकारात्मक भारत-उदय वैश्विक आंदोलन को विश्व भर में पहुंचाने का एक अवसर है।
 आरजेएस पीबीएच संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना के संयोजन में 25 अक्टूबर को आरजेएस पीबीएच अंतर्राष्ट्रीय आयोजन समिति की बैठक हुई ।इसमें दिल्ली में आरजेएस - एनआरआई मीडिया कांफ्रेंस 15 जनवरी 2025 को आयोजित करने और प्रवासी भारतीयों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रोफेसर बिजाॅन कुमार मिश्रा,डा.हरिसिंह पाल ,  प्रफुल्ल डी शेठ,राजेंद्र सिंह कुशवाहा, सुरजीत सिंह दीदेवार, स्वीटी पॉल , सुदीप साहू, इशहाक खान और पीतम सिंह आदि शामिल हुए और कांफ्रेंस आयोजित करने पर विचार विमर्श हुआ । आरजेएस पीबीएच राष्ट्रीय आयोजन समिति की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारत सरकार का प्रवासी भारतीय सम्मेलन 8 से 10 जनवरी 2025 तक ओडिशा के भुवनेश्वर में होगा वहीं 76वें गणतंत्र दिवस और 18वें प्रवासी भारतीय दिवस 2025 के मद्देनजर आरजेएस पीबीएच की राष्ट्रीय आयोजन समिति  RJS-NRI कांफ्रेंस और ग्रंथ 04 के लोकार्पण का कार्यक्रम रविवार जनवरी 19, 2025  को सुबह 11 बजे से नई दिल्ली में करेगी। इस कार्यक्रम में 200 लोगों के मध्य 200 पृष्ठों का‌ अमृत काल का सकारात्मक भारत-उदय ग्रंथ 04 का लोकार्पण होगा।इसमें सभी आरजेसियंस से सहयोग करने और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई।
सकारात्मक वर्ष 2024-25 में आरजेएस पीबीएच की ओर से नये नये प्रयोग और कार्य जारी हैं। राजेन्द्र सिंह कुशवाहा के सहयोग से महीने के अंतिम सप्ताह में नियमित न्यूज़ लेटर आपके हाथों में 29 अक्टूबर को आ जाएगा। चौधरी इंद्राज सिंह सैनी के सहयोग से  वेबसाइट www.rjspbh.com  की शुरुआत हो चुकी है।, नये को-ऑरगेनाइजर , उदय मन्नाज स्टूडियोज और पब्लिक एड्रेस सिस्टम, सर्टिफिकेट ऑफ अप्रिसिएशन आदि ये कुछ ऐसे बिन्दु हैं जो मैनिफेस्टो को लागू करने के प्रमाण हैं। ये आंदोलन 2047 तक निरंतर चलेगा ।
आप आरजेएस पीबीएच-आरजेएस पॉजिटिव मीडिया  परिवार का समर्थन कर सकते हैं, और उसका हिस्सा बन सकते हैं । 200 पृष्ठों की पुस्तक ग्रंथ04 के प्रकाशन की तैयारियां चल रही हैं।  ये मंच भारत और विश्व की भलाई चाहने वाले सभी लोगों के लिए खुला है ।
आरजेएस पीबीएच पॉजिटिव मीडिया परिवार आरजेसियंस लोगों के स्वैच्छिक समर्थन से ऊर्जा प्राप्त करते हुए, राष्ट्र प्रथम, भारत एक परिवार, विश्व एक घर की भावना से हमारे समाज में और अधिक सकारात्मकता पैदा करना चाहता है। आरजेएस पीबीएच दुनिया के अपने बहन और भाइयों और पृथ्वी के साथियों -जीव जंतुओं के साथ  राष्ट्रीय और वैश्विक सकारात्मक मीडिया संवाद आयोजित करने की इच्छा रखता है।

 आरजेएस पीबीएच, जिसका उद्देश्य समकालीन मानवता और बायोस्फीयर का सामना करने वाले जटिल सवालों पर सकारात्मक प्रकाश का एक वैकल्पिक सकारात्मक मीडिया बनना है। आप दुनिया में कहीं भी हों,  इस महान दृष्टिकोण को साकार करने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए इसी क्षण से जुड़ें - वसुधैव कुटुम्बकम्

आकांक्षा 
हेड क्रिएटिव टीम आरजेएस पीबीएच 
8368626368


Post a Comment

[blogger][facebook][disqus][spotim]

Author Name

RJS-PBH

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.